आज के समय में सभी लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है वो है बालों को काला बनाये रखना, जो की समय के अनुसार तो होने ही मगर मगर आजकल की व्यस्त दिनचर्या अव्यवस्थित खान पान की के चलते भी बाल सफ़ेद होने लगे है. आज हम आपको बताएँगे की किस तरह से घर पर ही तैयार इस तरीके से आप भी बालों को सफ़ेद होने से बचा सकते है, चिकित्सक भी हैरान है यह उपाय जानकार…
तो आइये जानते है क्या है वो चीज़ ।
हर घर में उपयोग किया जाने वाला करी पत्ता, जिसे हम मीठे नीम के नाम से भी जानते है, आपको बस करना यह है की तक़रीबन 20-25 पत्ते मीठे नीम के लेने है और आधा कप छाछ लेनी है इन दोनों को मिलाकर एक दम हल्का पेस्ट जैसा पीसना है, उसके बाद उस पेस्ट को आपको डाई की तरह लगा लेना है और उंगलियो की मदद से हलके हलके मालिश करना है जिससे की यह पेस्ट बालों की रूट तक चला जाये, 10 से 15 मिनट लगाये रखने के बाद आप इसे ठन्डे पानी से धो लें. महीने में आपको 2-3 बार करना है आप देखेंगे की बाल सफ़ेद होना बंद हो गए है और बालों में एक नई चमक सी आने लगी है.
यदि आपको बाल झड़ने की भी समस्या हो तो आपको सिर्फ थोडा सा काम करना है नहाने से तक़रीबन १ घंटे पहले तिल के तेल से अपने बालों की अच्छे से मालिश करनी है उसके बाद हल्का गुनगुना पानी करके उसमें अपने टॉवल को भिगो कर बालों पर लपेटना है, 5-10 मिनट के बाद इस टॉवल को हटा कर बालों को कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें. जब लगभग १ घंटा हो जाये तो आप हलके ठन्डे पानी से बालों को धो ले, ऐसा महीने में १-2 बार करने से आपके बालों का झड़ना जड़ से ख़त्म हो जायेगा और नए बाल उगने लगेंगे.
Image Credit : Fans Share
यह भी पढ़ें.
बाल काले करने है तो अपने आहार में शामिल करें इन सब्जिओं को और देखे असर
अपनाएं यह घरेलु उपाय आपके बाल काले करने के लिए
Leave a Comment