लाइफ स्टाइल

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे है गलत हमसफ़र चुनने की गलती

Written by Bhakti Pravah

हर व्यक्ति को अपनी ज़िन्दगी में सही हमसफ़र की जरुरत होती है, जिसके मिलने पर वो अपने आप को एक सही राह दिखा सके साथ ही अपना सम्पूर्ण जीवन हंसी ख़ुशी जियें. तो आइये जानते है कैसे जान सकते है सही हमसफ़र के बारें में…

1. यदि आपको कहीं भी घुमने जाना है और आपका पार्टनर आपको किसी कारणवश मन कर दे या टालमटोल करें, तो आपको सबसे पहले यह पता लगाना चाहिए की इसमें कितनी वास्तविकता है, क्योंकि रिश्ते में सबसे पहले जो चीज़ होती है वो है विश्वास, अगर वो कहीं भी डगमगाता है तो रिश्तों में दरार पड़ना स्वाभाविक है.

2. लड़ाई झगडे होना एक स्वाभाविक बात है और हर रिश्ते में होते ही है चाहे वो कोई भी हो मगर अगर बिना किसी बात पर अगर हर समय अगर इस तरह की चीज़ें होती है तो यह भी सोचने का विषय है क्योंकि इसकी वजह से भी रिश्तों में दरारें आती है और एक दुसरे के प्रति इज्ज़त का अभाव होना शुरू हो जाता है.

3. अक्सर देखा जाता है बिना किसी बात के एक दुसरे को रोक टोक करना, या कोई और बात बिना किसी बात के थोप देना भी गलत होता है, रोक टोक से अच्छा है कि आप दोनों बैठ कर उस चीज़ पर चर्चा करें.

हर रिश्ते में किसी न किसी प्रकार की कोई न कोई बात जरुर होती रहती है बस ध्यान रखना चाहिए की एक दुसरे का विश्वास न डगमगाए साथ ही दोनों को इतना आपस में विश्वास हो की कुछ गलत नहीं होगा. एक दुसरे की भावनाओ का भी सम्मान करना चाहिए जिससे अगले को भी लगे की जो बात अगला कर रहा है वो अपने हित की है और सही है.

Leave a Comment