हर महिला का सपना होता है माँ बनने का और हर माँ सोचती है की गर्भधारण उनके अनुसार हो पर यह किसी के हाथ की देन नहीं है यह सब भगवान के हाँथ में होता है, मगर अब आप खुद जान सकती है की कब और कैसे गर्भधारण किया तक सकता है, विश्वास नहीं हो रहा है तो जानिये सच.
कई बार महिलाएं अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कई प्रकार की दवाइयों का सेवन करती है जिसकी वजह से उनके स्वस्थ्य पर कई प्रकार के दुष्परिणाम देखने को मिलते है लेकिन अब महिलाओं को इन् सब की जरुरत नहीं पड़ेगी.
आ गई है एक ऐसी एप्प जो महिलाओं को अनचाही प्रेगनेंसी से बचने का 96-98 प्रतिशत बचने का दावा करती है इस विशेष इस ऐप का नाम है Dot Fertility “यानि डायनामिक ऑपटिमल टाइमिंग”. यह महिलाओं के पीरियड्स का, साथ ही साथ यह शरीर का तापमान के डाटा को स्टोर करता है जिसकी मदद से फर्टिलिटी से संभंधित जानकारी देता रहेगा, और बताएगा की कब आप सबसे ज्यादा फर्टाइल या प्रेग्नेंट हो सकती है
Leave a Comment