कोयंबटूर (उत्तम हिन्दू न्यूज) : भगवान शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा ‘आदियोगी’ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल कर दिया गया है। ये रिकॉर्ड इस प्रतिमा के सबसे बड़ी आवक्ष प्रतिमा के कारण दिया गया है। बता दें कि इस प्रतिमा को इशा योगा फाउंडेशन ने स्थापित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल 24 फरवरी को तमिलनाडु में कोयंबटूर के बाहरी इलाके में स्थित ईशा योग फाउंडेशन में स्थापित आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया था। ये प्रतिमा 112.4 फीट ऊंची, 24.99 मीटर चौड़ी और 147 फीट लंबी है
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ईशा फाउंडेशन द्वारा स्थापित प्रतिमा को देखने हर दिन हजारों लोग यहां आते हैं और अब गिनीज बुक ने अपनी वेबसाइट पर ये घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि इशा योगा फाउंडेशन की ओर से तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्थापित प्रतिमा ने विशाल वक्ष के कारण रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है। ये दूसरी बार है जब फाउंडेशन का नाम गिनीज बुक में आया है। इससे पहले 17 अक्टूबर 2006 को फांउडेश्न का नाम 8.52 लाख पौधे लगाने के लिए जोड़ा गया था। अब इशा फाउंडेशन इस तरह की और प्रतिमाएं देश भर में लगाने की योजना बना रही है।
Source : Google
Leave a Comment