गर्मियों के मौसम में मिलने वाला विशेष फल लीची इस मौसम एक प्रमुख फल है जो कि बहुत स्वादिष्ट और रसीला होने के साथ साथ हमारी सेहत के लिए बहुत बड़ा भण्डार है। लीची में शुगर, साइट्रिक एसिड, टार्टरिक एसिड, विटामिन और मिनरल्स होते है। गर्मियों में जब शरीर में पानी व खनिज लवणों की कमी हो जाती है तब लीची बहुत फायदेमंद होती है। गर्मियों के मौसम में कुछ ही समय के लिए बाजार में आने वाली लीची सभी का बहुत ही पसंदीदा फल है।
तो आइए जानते है लीची खाने के फायदे:-
- लीची के नियमित सेवन से चेहरे पर निखार के साथ साथ रोनक लाता है तथा चेहरे के अन्य विकारो को दूर रखता है
- लीची में पानी की अधिक मात्रा होती है । गर्मियों के दिनों में लीची के सेवन से प्यास मिटती है और शरीर को ठंडक मिलती है।
- लीची का रस एक पोष्टिक और सेहतमंद तरल है यह गर्मी के मौसम से संबंधित समस्याओं को दूर करता है
- मोटापा घटाने के लिए लीची का इस्तेमाल करना फायदेमंद है । इसमें घुलनशील फाइबर बड़ी मात्रा में मिलता है जो मोटापा कम करने का अच्छा विकल्प है
- लीची जल्दी पच जाती है, यह पाचन क्रिया को भी मजबूत बनाती है और साथ ही रोग प्रतिरोधक शमता को भी बढ़ाती है
- लीची विटामिन सी का बहुत अच्छा स्त्रोत होने के कारण खांसी-जुकाम, बुखार और गले के संक्रमण को फैलने से रोकती है।
- लीची अस्थमा से भी बचाती है और दिल के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है
- लीची खाने से आंतों की बीमारी तथा पेट दर्द में लाभ मिलता है। इसके नियमित सेवन से कब्ज दूर हो जाती है तथा बवासीर रोगियों के लिए भी बहुत लाभकारी है
- लीची के नियमित प्रयोग से दांतों में भी चमक बनी रहती है
Note : लीची का अधिक सेवन भी आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है इसलिए उचित मात्रा में ही खाएं.
Leave a Comment