18 अप्रैल से धनु राशि में वक्री चल रहे शनि देव 6 सितंबर की शाम 4 बजकर 44 मिनट पर मार्गी हो रहे हैं शनि के मार्गी होने से पाँच राशि वालों को जबर्दस्त लाभ होने वाला है ये पाँच राशियां अभी तक शनि के वक्रत्व काल में कई तरह की परेशानियों से जूझ रही थी शनि 142 दिन वक्री रहे शनि कर्म और सेवा के कारक ग्रह हैं यानी शनि का सीधा-सीधा असर व्यक्ति की नौकरी और व्यवसाय पर होता है शनि के वक्री और मार्गी होने का सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का असर हो सकता है यह व्यक्ति की जन्मकुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार होता है।
शनि के मार्गी होने से पाँच राशियां लाभ में आने वाली हैं ये पांच राशियां हैं वृषभ, कन्या, वृश्चिक, धनु और मकर इनमें से वृषभ और कन्या राशि पर शनि की लघुकल्याणी ढैया चल रही है, जबकि वृश्चिक, धनु और मकर राशि पर साढ़ेसाती चल रही है शनि जब मार्गी होंगे तो इन्हीं पाँच राशि वालों को ज्यादा लाभ मिलने के योग बनेंगे।
मेष:- शनि के मार्गी होने से मेष राशि वालों की आय में वृद्धि होगी, आय के नए स्रोत मिलेंगे, शत्रुओं से मिल रही पीड़ा खत्म होगी, नौकरी में प्रमोशन मिलेगा, परिवार जनों से संबंध सुधरेंगे।
वृषभ:- इस राशि वालों के लिए भाग्योदय का समय आ रहा है अब तक जिन कार्यों में रूकावट आ रही थी वह दूर होगी, नया कार्य रोजगार, जॉब प्राप्त होने के योग बन रहे हैं, अचानक बड़ा लाभ मिल सकता है, शिक्षा और प्रेम संबंधी मामलों में लाभ मिलेगा।
मिथुन:- मिथुन राशि वालों को ग्रह की ये स्थितियां मिला-जुला परिणाम देगी कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा, पत्नी से वैचारिक मतभेद दूर होंगे, अविवाहितों के विवाह के योग बनेंगे, लगातार शुभ समाचार मिलेंगे लेकिन खर्च की अधिकता रहेगी, कुछ लोग परेशान कर सकते हैं।
कर्क:- इस राशि वालों के अब तक जो कानूनी विवाद चल रहे हैं वे दूर होंगे, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, जीवनसाथी से विवाद समाप्त होंगे, छात्रों को पढ़ाई में आ रही रूकावट समाप्त होगी, बच्चों के स्वास्थ में सुधार होगा, पुरानी बीमारी परेशान कर सकती हैं।
सिंह:- सिंह राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना शुभ परिणाम देने वाला साबित होगा, पुराने रोग से राहत मिल सकती है, संतान पक्ष की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे, आय बढ़ेगी, कार्यस्थल पर प्रसिद्धि बढ़ेगी, आर्थिक मोर्चे पर परेशानी आ सकती है, खर्च संभलकर करें, आर्थिक प्रबंध करना जरूरी होगा, नौकरी बदलने के योग बनेंगे।
कन्या:- इस राशि पर शनि की लघुकल्याणी ढैया चल रही है शनि का मार्गी होना लाभ देगा भूमि, भवन, वाहन स्थायी संपत्ति मिलने के योग बनेंगे, माँ के स्वास्थ में सुधार होगा, परिवार, जायदाद संबंधी कार्य ठीक होंगे, कोर्ट-कचहरी के मामलों में लाभ, कॅरियर में सुधार होगा परिणाम मिला-जुला मिलेगा, सफलता के लिए कड़ी मेहनत करना होगी, व्यवस्थित दिनचर्या रखें।
तुला:- इस राशि वालों को खुशियां मिलने वाली है पराक्रम बढ़ेगा, निर्णय क्षमता बढ़ेगी, छोटे भाई बहनों की परेशानी समाप्त होगी, मानसिक तनाव खत्म होगा, लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते है, प्रॉपर्टी के मामलों में लाभ मिलेगा, खर्च पर लगाम लगेगी, उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का योग बनेगा, आय बढ़ेगी।
वृश्चिक:- इस राशि पर साढ़ेसाती का प्रभाव बना हुआ है अतः मानसिक तनाव कम होने से प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कर पाएंगे, नौकरी में तरक्की होगी, व्यापार में लाभ होगा, आय में वृद्धि होगी, कठिन परिश्रम के अच्छे नतीजे मिलने का समय आ गया है, रोजगार मिलेगा।
धनु:- धनु राशि वालों के लिए पारिवारिक जीवन में खुशियां आने वाली हैं, कुटुंब और भाई-बहनों के लिए विशेष लाभ का समय है, चुनौतीपूर्ण स्थिति से निजात मिलेगी, मानसिक शांति प्राप्त होगी, जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे, किसी भी कार्य में लापरवाही न करें, कार्य की अधिकता रहने वाली है।
मकर:- अब तक जो समय चुनौतीपूर्ण लग रहा था वह समाप्त होने वाला है, कार्यक्षेत्र में लाभ मिलेगा, धन लाभ मिलेगा, शत्रु परास्त होंगे, आय के साधनों में वृद्धि होगी और अपने ऐशो-आराम पर खर्च बढ़ेगा, रूके काम पूर्ण होंगे, विदेश यात्रा के योग बनेंगे, समाज में नाम बढ़ेगा, शोहरत प्रसिद्धि मिलेगी।
कुंभ:- कुंभ राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना बेहतर रहेगा, आपके सपने पूरे होने का समय आ गया है आय के साधनों में वृद्धि होगी, नया कार्य, रोजगार प्राप्त होगा, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
मीन:- आय में वृद्धि होगी, कार्यक्षेत्र में प्रसिद्धि और पद में वृद्धि होगी, विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल होगी, माँ के स्वास्थ में कुछ कमी आ सकती है, अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखें व किसी से विवाद न करें।
Post Credit : Pundit Shri Pradeep Upmanyu Ji
Leave a Comment