छोटे छोटे उपाय

इन साधारण 20 उपायों से रख सकते है घर में सुख शांति

Written by Bhakti Pravah

आज के समय में महंगाई की मार और सामाजिक परिवर्तन की वजह से घर में कुछ न कुछ चलता ही रहता है मगर कई बार देखने में आया है की इनकी वजह से घर में एक अशांति का माहोल पैदा हो जाता है जिसकी वजह से कई बार बहुत तरह की पारिवारिक तकलीफे भी होती है, आज हम आपको वो महत्वपूर्ण उपायों के बारे में बताएँगे जिन्हें उपयोग में ला कर आप भी अपने घर में सुख शांति तथा सम्पन्नता ला सकते है.

1. घर के लम्बे समय से पड़ा पुराना तथा अनुपयोगी सामान, रद्दी कागज़, पुराने कपड़े, टूटी फूटी मशीनरी जैसे घडी बंद घडी, टुटा फुट आइना, टूटी फोटो फ्रेम वगैरह की वजह से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है जीससे घर में अशांति एवं कलह का माहौल बनता है अतः ऐसे सामान का समय समय पर निकास करते रहें. पुराणी धार्मिक पुस्तकें अगर नहीं पढ़ रहे हो तो नदी में प्रवाहित करें. आमतौर पर यदि कोई वास्तु पिछले एक वर्ष से उपयोग में नहीं आ रही है तो तुरंत उसका निकास करें.

2. फर्श पर पोंछा लगाने से पहले बाल्टी के पानी में थोडा नमक दाल दें तथा उससे पोंछा लगायें और लगाने के बाद घर में अगरबत्ती या धूपबत्ती हर कमरे में जलाकर खिड़की दरवाजे बंद कर दें क्योंकि उस स्थान पर आपसे पहले कौन लोग तथा किन परिस्थितियों में रहते थे यह आपको नहीं मालूम होता है अतः स्थान के वातावरण शुद्धि तथा पवित्रता आवश्यक है.

3.हर पूर्णिमा पर सुबह के समय हल्दी में थोडा पानी डालकर पेस्ट जैसा बनाकर उससे घर के मुख्य दरवाज़े / प्रवेश द्वार पर ॐ बनायें.

4. हर पूर्णिमा पर सुबह के समय घर के मुख्य दरवाज़े / प्रवेश द्वार पर आम के ताजे पत्तों से बनाया हुआ तोरण बांधें.

5. दांपत्य कलह के निवारण के लिए स्फटिक के शिवलिंग पर प्रतिदिन ॐ नमः शिवाय मंत्र के उच्चारण के साथ दूध चढ़ाएं.

6. घर के प्रत्येक कमरे में शंख ध्वनि बजने से सुख शांति, रोग निवारण और महालक्ष्मी की कृपा होती है.

7. स्फटिक शिवलिंग पर प्रतिदिन दूध से अभिषेक करने से चाहे जैसा भी गृह कलह हो, अशांति हो वह निश्चित रूप से दूर होगी. अभिषेक “ॐ नमः शंकराय च मयस्कराय च” मंत्र के उच्चारण के साथ करें.

8. बड़ा दक्षिणावर्ती शंख लेकर प्रतिदिन पूजा करने के बाद जल भर कर रख दें, दुसरे दिन पूजा के बाद पहले उस संगृहीत जल को पुरे घर में छिटक दें इससे न केवल पाप का नाश होता है बल्कि गृह निवारण में भी सहायता मिलती है.

9. 13 की संख्या में गोमती चक्र लेकर शिव मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाएं इससे नौकरी, स्थानांतरण, पदोन्नति आदि में सहायता मिलेगी तथा सम्बंधित बाधा दूर होगी. ये उपाय किसी को न बताएं, बताने से मनोरथ पूर्ण नहीं होगा.

10. गायत्री मंत्र का ११ बार जाप करने से मानसिक शांति मिलती है.

11. हम जिस बिस्तर पर सोते हैं उसके निचे पुराना तथा अनुपयोगी सामान न रखें, इससे भी अशांति का माहौल बनता है.

12. प्रतिदिन पूजा के दौरान कपूर जलाने से नकारात्मक उर्जा दूर होगी.

13. गोमती चक्र स्वतः सिद्ध होते हैं, बस उन्हें गंगा जल धोकर धुप अगरबत्ती दिखाएँ और रखें.

14. माँ लक्ष्मी की भरपूर कृपा पाने के लिए ग्यारह गोमती चक्र और ग्यारह लक्ष्मीकारक कौड़ियाँ लाल कपड़े में लपेट कर धन के स्थान पर रखें.

15. लक्ष्मीनारायण मंदिर में पांच शुक्रवार पांच गोमती चक्र चढाने से आरती उन्नति के मार्ग खुल जायेंगे.

16. इशान कोण में कचरा, धुल, गन्दगी, बिलकुल न रहने दें क्योंकि यह दिशा भगवान् शिव की होती है अतः हर कमरे के ईशान कोण का विशेष ध्यान रखें.

17. 11 गोमती चक्र को लाल सिन्दूर की डिब्बी में रख कर घर में रखें, घर में सुख शान्ति रहेगी.

18. घर में लाफिंग बुद्धा रखें पर वो किसी के द्वारा गिफ्ट किया हुआ होना चाहिए तथा घर में उसका मुंह हमेशा मुख्य दरवाजे की ओर होना चाहिए.

19. गोमती चक्र चुनते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें की वे बड़े साइज़ के हों तथा पूर्ण हों (खंडित बिलकुल न हों).

20. ऊपर लिखे सारे उपाय का प्रयोग करते समय एक बात का विशेष ख्याल रखें की इन्हें किसी भी अन्य व्यक्ति को न बताएं क्योंकि आपकी ख़ुशी में खुश होने वाले लोग दुनिया में कम ही होते हैं तथा उन्हें पहचानना मुश्किल होता है.

Leave a Comment