त्यौहार-व्रत

13 अक्टूवरसे नवरात्रि पर्व

Written by Bhakti Pravah

अगहन (क्वार) की शुक्ल पक्ष की पड़वा अर्थात मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो रही है, जो 22 सितंबर 2015 तक रहेगी। नवरात्रि में साधु-संत व तांत्रिक से लेकर देवी-देवता सभी मां की प्रसन्नता के लिए मां की आराधना एवं नाना प्रकार की सिद्धियां करते हैं व मां जगदम्बा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

आप भी मां से आशीर्वाद लेने के लिए अपनी राशि अनुसार आराधना करें।

मेष : ॐ मांगल्ये नम:।

वृषभ : ॐ विजयाय नम:।

मिथुन : ॐ चतुर्भुजा नम:।

कर्क : ॐ प्रसन्ना नम:।

सिंह : ॐ पराधारिणी नम:।

कन्या : ॐ आकाशगामिनी नम:।

तुला : ॐ कुलवर्धिनी नम:।

वृश्चिक : ॐ कुमारी नम:।

धनु : ॐ व्याधिनाशिनी नम:।

मकर : ॐ पापहारिणी नम:।

कुंभ : ॐ वृंदा नम:।

मीन : ॐ कीर्ति नम:।

Leave a Comment