(1) किसी निकट के मंदिर में जाकर भिखारियों, कुत्ते अथवा अन्य जरूरतमंदों को खाना दान देना चाहिए। यदि ऐसा संभव न हों तो अपने घर पर ही पक्षियों के लिए पीने के पानी का परिंडा बांधे।
(2) प्रतिदिन कम से कम एक रूपया जनकल्याण के लिए खर्च करें। आप एक गुल्लक बनालें जिसमें रोज का न्यूनतम एक रूपया डाल दें, महीने के आखिर में इस गुल्लक से पैसे निकाल कर किसी जरूरतमंद को दान कर दें।
(3) मद्य (शराब), मांस तथा अनावश्यक हिंसा से दूर रहना चाहिए। विशेष तौर पर जब राहु या शनि की दशा चल रही हो, इनका प्रयोग आदमी को खत्म कर देता है।
(4) घर से निकलते समय भगवान के दर्शन करके जाएं। इससे रास्ते में होने वाले सभी अनिष्ट टल जाते हैं।
Leave a Comment