ज्योतिष

सूर्य के दोष दूर करने के उपाय

Written by Bhakti Pravah

सूर्य को बलवान बनाने के लिए जातक को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत होकर के लाल फूलो के पौधो में जल
सींचना चाहिए |

अपने दाहिने हाथ में ताम्बे का कड़ा पहनना चाहिए |
रविवार के दिन दोपहर के समय अपने दोनों हाथो में गेहू भरकर किसी लाल गाय को खिलाना चाहिए ध्यान रखे की गेहू को जमीन पर नहीं डालना है |

अपने सीधे हाथ में लाल रंग की मौली अथवा कोई डोरी बांधकर रखनी चाहिए |

किसी ताम्बे के पात्र में रात्री को जल भरकर अपने सिरहाने रखे और दुसरे दिन सवेरे उठकर उसको पी ले |

लाल कुमकुम अथवा चन्दन को नहाने के जल में डालकर स्नान करना चाहिए |

घर से निकलते समय गुड अथवा कोई मीठी चीज़ खाकर के निकलना चाहिए |

रोजाना सुबह ताम्बे के लोटे में जल भरकर सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए |

सूर्य मन्त्र की एक माला ॐ घ्रनिं सूर्याय नमः की करना चाहिए |

अपने पिता की अथवा अपने पिता सामान व्यक्ति की सेवा करनी चाहिए |

Leave a Comment