ज्योतिष

सुखी विवाहिक जीवन के लिए राशि के अनुसार करे यह उपाय

Written by Bhakti Pravah

शादी के दिन वर,कन्या सुखी विवाहिक जीवन के लिए अपनी राशि के अनुसार अवश्य ही पूजन करें—
जिनका विवाह होने वाला है, वह जातक यदि अपनी शादी के दिन कुछ समय निकालकर अपनी राशी के अनुसार बताये गये देवी-देवता का पूजन करें, तो उनके दाम्पत्य जीवन में सदैव प्रेम, सुख, शांति व वैभव बना रहेगा ।

मेष राशि वाले जातक भगवान गणेश जी को दूर्वा अर्पित करके मोदक का भोग लगाये तत्पश्चात ‘गं गणपतये नम:’ की 9 माला का जाप करें।

वृषभ-इस राशि वाले नौ वर्ष से कम उम्र की कन्या का पूजन करके उसे कोई भी उपहार दें एवं उसके बाद माँ दुर्गा को लाल फूल चड़ाकर दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

मिथुन-मिथुन राशि वाले जातक भगवान शिव के शिवलिंग पर कच्चा दूध चड़ाकर ॐ नमा शिवाये मन्त्र की पाँच माला का जाप करें ।

कर्क-इस राशि वाले गुरु के दर्शन करके उनसे आशीर्वाद लें एवं भगवन शिव पर कच्चा दूध,बेल पत्र और धतूरा चड़ाकर शिव चालीसा का पाठ करें।

सिंह-इस राशि वाले प्रात: सूर्य देव को लाल चन्दन, अक्षत,और फूल मिला जल चड़ाकर आदित्यह्रदयस्तोत्रम का पाठ करें।

कन्या-इस राशि वाले जातक माता दुर्गा के दर्शन एव गणेश चालीसा का पाठ करें।

तुला-तुला राशि वाले जातक प्रभु राधाकृष्ण के दर्शन करें एवं ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’की पाँच माला का जाप करें।

वृश्चिक-इस राशि वाले जातक भगवान शिवजी के दर्शन करके शिव के बारह ज्योतिर्लिंग के नाम का उच्चारण करें।

धनु-इस राशि वाले जातक दत्त भगवान के दर्शन करके गुरु का पाठ करें।

मकर-इस राशि वाले हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के दर्शन करके हनुमान चालीसा का पाठ करें।

कुंभ-इस राशि वाले जातक भगवान राम-सीता के दर्शन करके रामरक्षा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें।

मीन-इस राशि वाले श्री गणेश भगवान या श्री सांईं बाबा के दर्शन करके उन्हें लडुओं का भोग लगायें ।

उपरोक्त दिए गए उपाय बहुत ही सरल और अचूक है, इनको करने में कोई बहुत ज्यादा समय या व्यय भी नहीं लगाना पड़ेगा और इनका शुभ प्रभाव आपके पूरे जीवन की दिशा बदल सकता है।

Leave a Comment