क्या आपके चेहरे कि त्वचा रुखि सुखी और कठौर हो गयी है?
क्या आप विदेशी शेविंग क्रिम से अपने चेहरे कि सुंदरता खो चुके है?
1. नॉयलोन के ब्रश से त्वचा सख्त हो जाती है
2. रासायन युक्त क्रीम से त्वचा को भारी क्षति पहुँचती है,
3. प्राकृतिक सौंदर्य तो जाता ही है केमिकल से त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा रहता है
4. आप एक बार शेविंग क्रिम से कपडे धो कर देखे, डिटर्जेंट कि भी पूश्टि हो जाएगी
इस्का हल बडा ही आसान और सहज है:-
========================
1. मात्र 3 चम्मच दुध (कच्चा या उबला) ले लीजिए, इसे अपने चहरे पर लगा लीजिए और 20 सेकेण्ड तक त्वचा पर हल्के हाथो से मलिए, अब ब्लेड से साफ कर लीजिए.
2. ये कितना कारगर है इसे प्रयोग के वक्त आप ख़ुद महसूस करेंगे , इस भारतीय तरिके से आपका ब्लैड 3 महीने से भी ज्यादा
चलेगी
3. त्वचा कोमल बनी रहेगी और इस काम को करने में आपको मात्र 3 मिनट लगेंगे
{वैज्ञानिक पूष्टि}:
———————
1. दुध त्वचा कि चमक और कोमलता को क्षीण नही होने देता और इसकी अन्दर तक सफाई भी करता है
2. जब आप ब्लैड से दाडी बनाते है तो ब्लैड और बालों के बीच जितना कम घर्षण होगा उतनी जल्दी और आसानी से शेविंग हो जायेगी.
3. दूध में उपस्थित लैक्टिक एसिड पानी के SURFACE TENSION और VISCOSITY FORCE को सबसे आसानी से तोडता है और बालों – ब्लैड के बीच का घर्षण कम कर के त्वचा को खुब्सुरत बनाता है. और प्राकृतिक होने के कारण लैक्टिक
एसिड त्वचा के लिए बाह्य प्रोटीन का काम करता है.
4. दूध से दाडि बनाते वक्त ब्लैड और त्वचा के बिच जो चिकनाहट पैदा होती है वो शेविंग क्रीम से 100 गुना ज्यादा बेहतर
होती है यही कारण है कि दूध के प्रयोग में त्वचा से खून निकलना नामुमकिन है l
Leave a Comment