स्वास्थय

शाकाहारी लोग सावधान ! क्या आप भी “बोन चाइना”

Written by Bhakti Pravah

क्या आप भी “बोन चाइना” के बर्तन प्रयोग करते है ? क्या आप पशुओ की हड्डी पर खाना खायेंगे ? मेनका गाँधी का Article पढ़े और जाने !

ऐसे बर्तन आज कल हर घर में देखे जा सकते है, इस तरह की खास क्राकरी जो सफेद, पतली और अच्छी कलाकारी से बनाई जाती है, बोन चाइना कहलाती है। इस पर लिखे शब्द बोन का वास्तव में सम्बंध बोन (हड्डी) से ही है। इसका मतलब यह है कि आप किसी गाय या बैल की हड्डियों की सहायता से खा-पी रहे हैं। बोन चाइना एक खास तरीके का पॉर्सिलेन है जिसे ब्रिटेन में विकसित किया गया और इस उत्पाद का बनाने में बैल की हड्डी का प्रयोग मुख्य तौर पर किया जाता है। इसके प्रयोग से सफेदी और पारदर्शिता मिलती है। ये पिक्चर में श्री मति मेनका गाँधी द्वारा दिया गया पंजाब केसरी अखबार article जरुर पढ़े और विकिपीडिया में ऐसा ही बोलता है http://en.wikipedia.org/wiki/Bone_china और साथ में इसको शेयर भी कारे ताकि लोगो तक ये सही जानकारी पहुचे

Leave a Comment