स्वास्थय

शहद के आयुर्वेदिक लाभ

Written by Bhakti Pravah

असली शहद आँखों में लगाने से काला मोतिया रुकता है.

असली शहद 50 gm, 100 ग्राम  दही में मिलाकर रोजाना सुबह खाने से सेहत बनती है और शरीर मोटा होता है. दिमागी कमजोरी दूर होती है, झाइयां मुँहासे दूर होता है और चेहरे का रंग साफ़ होता है.

10 ग्राम शहद में 2 ग्राम मुलहठी, 2 ग्राम आंवला मिलाकर लगाने से सुबह शाम खाने से खांसी , बलगम आना ठीक होता है.

100 ग्राम ठन्डे पानी में इतना शहद मिलाये की मीठा शरबत की तरह हो जाये. गर्मियों के दिनों में रोजाना 1 – 2 बार पीने से 2 महीनो में पेट हल्का होता है.

Leave a Comment