ज्योतिष

शनि की साढ़ेसाती के उपाय

Written by Bhakti Pravah

शनि की साढ़ेसाती अगर किसी जातक पर बहुत भारी यानि कष्टकारी हो रही हो तो उसे शनि को शांत करने के उपाय करने चाहिए। शनि के उपाय करने के लिए पहले कुंडली में शनि की दशा, स्थान, भाव आदि पर भी विचार करना जरूरी है।

जिन जातकों को शनि साढ़ेसाती से परेशानी हो उन्हें निम्न उपाय करने चाहिए:
* सुन्दरकाण्ड या हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करना चाहिए।
* शनिवार को प्रात: काल पीपल के पेड़ पर जलदान करने से भी शनि पीड़ा से शांति मिलती है।
* मान्यता है कि शनि साढ़ेसाती के दौरान काले घोड़े के नाल की अंगूठी या नाव के कील की अंगूठी भी जातक के लिए लाभप्रद होती है।
* शनिवार का व्रत और शनिवार को दान देने से भी शनि साढ़ेसाती के दौरान होने वाली पीड़ा से शांति मिलती है।
** शनि देव से जुड़ी वस्तुएं जैसे काली उड़द की दाल, तिल, लौह, काले कपड़े आदि का दान देना चाहिए।
* शनि शांति के लिए शनि दोष शांति यंत्र का प्रयोग भी किया जा सकता है।

Leave a Comment