छोटे छोटे उपाय

वैवाहिक जीवन में मधुरता के उत्तम उपाय

Written by Bhakti Pravah

3-5-7 शुक्रवार 125 ग्राम कपूर बहते जल में प्रवाह करें।
रात्रि में सोने जाने से पूर्व अपने शयन कक्ष में कपूर अवश्य जलायें।
शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार को कांसे की कटोरी में ही भरकर पति- पत्नी अपना चेहरा उसमें देखकर कटोरी सहित मंदिर में दान कर दें।
पति-पत्नी अपनी एक साथ खींची हुई तस्वीर शयन कक्ष के नैर्ऋत्य कोण की दीवार पर लगायें।
एक कांच की शीशी में शहद भरकर शयन कक्ष के बिस्तर के नीचे रख दें जहां पति-पत्नी सोते हों।
पति-पत्नी दोनों गौरी शंकर रुद्राक्ष किसी भी सोमवार को शिवलिंग पर रखकर ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ का जाप करके लाल धागे में धारण करें।
पारद शिवलिंग पर काले तिल व देसी घी का अभिषेक करें। घर पर अपने मंदिर में पारद शिवलिंग स्थापित करके रोज सुबह काले तिल व शुद्ध देसी घी से अभिषेक करते जायें पुरुष ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ व स्त्रियां ‘‘नमः शिवाय’’ का जाप कम से कम पंद्रह मिनट करें। 77 दिन लगातार करें।
आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे।
रात्रि में रसोई घर के सभी काम करने के बाद गैस को दूध से बुझायें। घर में शांति बनी रहेगी।
सोमवार से आरंभ करके शिव मंदिर में 40 दिन लगातार 400 ग्राम चीनी दान करें।
गूलर के पेड़ पर तीन मंगलवार सिंदूर चढ़ायें। बृहस्पतिवार को केले के पौधे पर तिल के तेल का दीपक जलायें।

Leave a Comment