वास्तु

वास्तु न सिर्फ आपके घर को बल्कि आपके जीवन को भी प्रभावित करता है

Written by Bhakti Pravah

वास्तु न सिर्फ आपके घर को बल्कि आपके जीवन को भी प्रभावित करता है। जीवन में आने वाली परेशानियों का कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है। नीचे लिखे कुछ सरल
उपाय कर इन वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है- 

1- डाइनिंग हॉल की दीवारों पर फल-फूलों व प्राकृतिक दृश्यों के अच्छे चित्र लगाए जा सकते हैं।

2- अनुपयोगी वस्तुएं घर में न रखें। उन्हें घर से निकालते रहें।

3- यदि जनरेटर सेट अथवा इन्वर्टर ईशान में हो तो उसे वहां से हटाकर आग्नेय कोण में स्थापित करें।

4- स्वस्तिक, मंगल कलश, ओम, 786 आदि मंगल चिन्हों की तस्वीरें घर में अवश्य लगाएं। इनसे घर में सुख-शांति बढ़ती है।

5- पूर्वजों के चित्र, देवी-देवताओं के साथ कभी न लगाएं।

6- शयन कक्ष में सदैव सुंदर, कलात्मक फूलों या हंसते हुए बच्चों की तस्वीरें लगाने से नींद भी बेहतर आती है।

7- डाइनिंग हॉल की दीवारों का रंग हल्का व शांत व शीतलता प्रदान करने वाला हो। भारी सजावट से भी बचें।

Leave a Comment