युवाओं में पिंपल की समस्या आम हो गई है। अक्सर पिंपल आपके चेहरे की खूबसूरती को बेकार कर देती है। इतनी ही नहीं पिंपल के ठीक हो जाने के बाद उनके जिद्दी मार्क्स आपको चैन से रहने नहीं देते। कैसे आप एक रात में पिंपल के जिद्दी दाग से छुटकारा पा सकते हैं आइये जाने
बर्फ का करे इस्तेमाल
बर्फ के क्यूब को अपने पिंपल पर लगाकर धीरे धीरे सिकाई करने से उस जगह का ब्लड सर्कुलेशन तेजी से बढ़ जाता है । जिससे रात भर में आपके दाग काफी कम हो जाएंगे। साथ ही इससे आप लगातार अपने फेस पर भी इस्तेमाल कर सकती है जिससे आपको एक्ने की समस्या से मुक्ती मिल जाएगी।
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
पिंपल वाले जगह पर टूथपेस्ट लगा सकते 15 मिनट रखने के बाद हल्के ठंडे पानी से धो ले ऎसा करने से आपके पिंपल वाली जगह तेजी से बैठ जाएगी और दाग भी नहीं बनेंगे।
भाप ले..
गरम पानी का भाप लेना सबसे बेहतर उपचार है जिससे आपके पिंपल के दाग के साथ चेहरा भी ग्लो करने लगेगा। ज्यादातर पिंपल की समस्या गंदगी के कारण होती है। हाथो की गंदगी चेहरे पर लगने के कारण पिंपल की समस्या बढ़ जाती है। भाप लेने से गंदगी हैट जाती है.
Mai ek mahine se steam le rhi Hu bt mere face Ki pimples bilkul bhi thik Ni hui hr roj ek nyi pimple niklti h ..plz koi solution btae