ज्योतिष

बुध के अशुभ होने के लक्षण

Written by Bhakti Pravah

बुध के अशुभ होने पर दन्त झड़ जाते है। सूंघने की सकती समाप्त हो जाती है या कम हो जाती है । सम्भोग शक्ति कम हो जाती है । वाणी दोष आ जाने के करन बाते करते समय हिचकिचाहट का सामना करना पड़ता है ।

  • बुधवार के व्रत रखे ।
  • हिजड़ो को हरे वस्त्र एवम् हरी चुडिया दान करे ।
  • बहिन बुआ बेटी मौसी और साली का आशिर्बाद ले ।
  • पन्ना धारन करें ।
  • दात साफ रखें नाक छिद्वाय 
  • अपने भोजन में से गाय को भोजन दे ।
  • कुते का हिस्सा निकले और कोऔ को द ।
  • ताम्बे के सिक्के में छेद करवाकर गले में धारण करे ।
  • दुर्गा उपासना दुर्गा सप्तशती का पाठ करें ।
  • साबुत मुंग का दान करें ।
  • दो सिप लेकर एक को बहते पानी में बाहय और एक हमेशा संभाल कर रखें, सिप खो जाये तो पुनः दूसरा अपने पास रखे दूसरा पानी में बहाने की जरुरत नही ।

Leave a Comment