ज्योतिष

फेंगशुई टिप्स : ऐसे रहेगी आपकी लव लाइफ हमेशा फिट

Written by Bhakti Pravah

फेंगशुई में घर की वास्तु से जुड़े दोष दूर करने के उपाय बताए गए हैं। इसमें कई ऐसे टिप्स भी दिए गए हैं जिनसे आप अपनी लव लाइफ को भी बेहतर बना सकते हैं। फेंगशुई में ऐसी मान्यता है कि हमारे आस-पास सकारात्मक (पॉजिटिव) और नकारात्मक (नेगेटिव) दोनों प्रकार की ऊर्जा होती है। खास बात यह है कि इससे जीवन का हर पहलू प्रभावित होता है। आपसी रिश्तों पर भी इस ऊर्जा का असर पड़ता है। फेंगशुई नकारात्मक ऊर्जा को निष्क्रिय करके सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है। आइए जानते हैं कि इसके उपयोग से हम अपने संबंध कैसे मजबूत बना सकते हैं-

ऐसे मजबूत करें रिश्तों की डोर
आपसी बातचीत ही संबंधों को मजबूत बनाती है, लेकिन आधुनिक दौर में टीवी और अन्य गैजेट्स ने आपस में होने वाले संवाद को कम कर दिया। फेंगशुई के अनुसार शादी-शुदा लोगों को अपने बेडरूम में टीवी नहीं रखना चाहिए।

दो गद्दों का न करें उपयोग
फेंगशुई के अनुसार पति पत्नी के बेड पर एक ही गद्दा होना चाहिए। मसलन, अगर डबल बेड है तो भी फुल साइज का एक ही गद्दा रखना चाहिए। दो गद्दों का उपयोग वैवाहिक जोड़े के भविष्य के लिए सही नहीं माना जाता।

बेडरूम में न लगाएं ऐसी तस्वीरें
बेडरूम में नदी, तालाब, झरना आदि की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए। साथ ही बेडरूम के अंदर किसी तरह का फुव्वारा या मछलीघर भी नहीं रखना चाहिए। पीने के लिए भी बस एक बोतल पानी रात के समय काफी है।

घर की सजावट से मिलती है पॉजिटिव एनर्जी
घर की साज सज्जा से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है। घर की साफ-सफाई और सजावट पर ध्यान देना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार सिंगल कुर्सियां और पक्षी-जानवरों की मूर्ति अकेलेपन को दर्शाती है। इसलिए सिंगल कुर्सियों को हटाएं, घर में जोड़े वाले पक्षियों की तस्वीर या मूर्तियां न लगाएं।

इन बातों का भी रखें ध्यान
अपना बिस्तर खिड़की से सटाकर कभी न लगाएं। इससे रिश्तों में तनाव रहता है। अगर ऐसा संभव न हो तो अपने सिरहाने और खिड़की के बीच पर्दा जरूर डालें। ऐसा करने पर नकारात्मक ऊर्जा का रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ऐसी चीजों का उपयोग न करें, जो अलगाव दर्शाती हो। छत पर बीम का होना या दो अलग मैट्रेस का प्रयोग भी अलगाव दर्शाता है।

Leave a Comment