फेंगशुई छोटे छोटे टिप्स अपनाकर जिंदगी को खुशहाल बनाया जा सकता है। जानकारों का मानना है कि फेंगशुई टिप्स अपनाकर जीवन में गुडलक कायम रखा जा सकता है। साथ ही इसके जरिये मनोकामनाएं भी पूरी की जा सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फेंगशुई टिप्स-
1. विंड चाइम: विंड चाइम की खनखती आवाज न केवल आपके घर में खुशियां लाती है,बल्कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा भी लाता है। इसलिए घर में विंड चाइम लगाना चाहिए।
2. क्रिस्टल बॉल: अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं या अच्छे करियर की तलाश में हैं तो यह आपके लिए मददगार हो सकता है।
3. कछुआ: कछुआ फेंगशुई में काफी लकी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इसका घर में होने से आपकी लाइफ खुशनुमा बनी रहती है।
4. लकी बैंबू: कहते है बैंबू प्लांट जहां रहता है,वहां एक बैलेंस वाली लाइफ रहती है,इसलिए अगर आपके घर में तनाव रहता हो या फिर ऑफिस का माहौल काफी गर्म रहता हो,तो अपने घर या ऑफिस में लकी बैंबू को जगह दें।
5. लाफिंग बुद्धा: जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है,वहां कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है। लाफिंग बुद्धा का पेट हमेशा पैसे और खुशियों से भरा रहता है। इसलिए अपने घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को जरूर रखें।
Leave a Comment