ज्योतिष

ज्योतिष के अनुसार विवाह का समय

Written by Bhakti Pravah

१. लग्नेश और सप्तमेश की स्पष्ट राश्यादी के योग तुल्य राशि में जब गोचरीय वृहस्पति आता है तब उस जातक का विवाह काल समझाना चाहिए|

२. शुक्र और चन्द्रमा में’ जो बली हो तथा जिसकी दशा पहले आति हो उसकी महादशा और गुरु के अंतर में विवाह बेला समझनी चाहिए|

३. दशमेश की महादशा और अष्टमेश के अंतर में विवाह समझना चाहिए|

४. सप्तमेश की महादशा में सप्तम भाव स्थित ग्रह की भुक्ति में विवाह होता है|

५. शुक्रयुक्त सप्तमेश की दशा भुक्ति विवाह करानी वाली होती है|

६. सप्तमेश और शुक्र के घर में चन्द्र और वृहस्पति हो तथा उसके केंद्र में जब गोचर का गुरु आ जाये तब निःसंदेह विवाह काल समझाना चाहिए |

Leave a Comment