लाइफ स्टाइल सौंदर्य

जानिये पलक फड़कने की रोचक जानकारियां

Written by Bhakti Pravah

हमारे विभिन्न सश्त्रों में से एक है समुन्द्र शास्त्र, इस शास्त्र के अनुसार और अनेक पौराणिक मान्यताओं के आधार पर हम शारीर से जुड़े हर अंग क्रिया के अनुसार हर एक अंग में हलचल होती है जो हमें बहुत कुछ बताती है और आने वाली परेशानियों और खुशखबर के बारे में बताती है तो आइये जानते है पलकों के बारें में रोचक जानकारी…

आपकी ऊपरी दायी यानि सीधे हाथ की आँख के उपरी पलक में अगर फडकन होती है तो घन के आगमन या बढ़ोतरी का संकेत देती है, अगर नौकरी करते है तो आपकी पद्दोनती होने की भी सम्भावना होती है।

आपकी निचली दायी यानि सीधे हाथ की आँख के नीचे की पलक अगर फड़कती है तो सचेत हो जाइए क्यूंकि यह अशुभ मानी जाती है और कुछ अनहोनी होने का संकेत देती है।

आपकी ऊपरी बाएं यानि उल्टे हाथ की आँख के उपरी पलक अगर फड़कती है तो इसका मतलब आपकी किसी से दुश्मनी हो सकती है या दुश्मनी होने के लक्षण प्रतीत होते है।

आपकी निचली बाएं यानि उल्टे हाथ की आँख की पलक अगर फडकती है तो आपकी किसी से भी बेवजह बहस हो सकती है या विवाद होने की सम्भावना होती है जिसकी वजह से आपको अपमानित होना पड़ सकता है।

Note: यह सभी बातें समुन्द्र शाश्त्र पर आधारित है यदि आपको ऊपर बताई गई बातें थोड़े समय के लिए हो तो ठीक नहीं तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें हो सकता है यह किसी प्रकार का रोग हो.

Leave a Comment