जानिए किस अन्न के चढ़ावे से कैसी कामना पूरी होती है-
– शिव पूजा में गेहूं से बने व्यंजन चढ़ाने पर कुंटुब की वृद्धि होती है।
– मूंग से शिव पूजा करने पर हर सुख और ऐश्वर्य मिलता है।
– चने की दाल अर्पित करने पर श्रेष्ठ जीवन साथी मिलता है।
– कच्चे चावल अर्पित करने पर कलह से मुक्ति और शांति मिलती है।
– तिलों से शिवजी पूजा और हवन में एक लाख आहुतियां करने से हर पाप का अंत हो जाता है।
– उड़द चढ़ाने से ग्रहदोष और खासतौर पर शनि पीड़ा शांति होती है। इसी तरह भगवान शिव की प्रसन्नता से मनोरथ पूरे करने के लिए शिव पूजा में कई तरह के अनाज चढ़ाने का महत्व बताया गया है। इसलिए श्रद्धा और आस्था के साथ इस उपाय को भी करना न चूकें।
Leave a Comment