1 दांत मजबूत – अनार के फूल छाया में सुखाकर बारीक़ करके मलने से खून बंद और दन्त मजबूत होते है
2 पीलिया – मीठे अनार के दानो का रास ५० ग्राम रात को लोहे के बर्तन में करके छत पर रख दे/ सुबह थोड़ी कुंजा मिश्री मिलाकर 20-25 दिन खाए. कमलबाय पक्का ठीक होग. खटाई का परहेज करे.
3 – खांसी – मीठे अनार का छिलका 20 ग्राम, लाहौरी 3 ग्राम बारीक़ करके पानी में में 1 ग्राम की गोलियां बनाये , दिन में 3 बार गोलियां चूसें। खटाई का परहेज करे, खांसी ठीक हो जाएगी
4 – अनार का छिलका बारीक़ करके 4 ग्राम ताजे पानी के साथ दिन में दो बार खाने से पेशाब बार-बार आना ठीक होता है
Leave a Comment