ज्योतिष

लटजीरा के ज्योतिषी प्रयोग

Written by Bhakti Pravah

Achyranthus-Aspera-Whole-Plant-2

1- किसी शुभ मुहूर्त में अपामार्ग की जड़ को गंगा जल में घिसकर मस्तक पर तिलक लगाने से व्यक्ति में गजब का आकर्षण आ जाता है।

2- जिस व्यक्ति को ठीक से नींद ना आती हो। वह सफेद अपामार्ग की जड़ को पुष्य नक्षत्र में पूर्व निमन्त्रण देकर निकाल कर अपने सोने वाले बिस्तर के सिरहानेे रखने से उस व्यक्ति को अच्छी नींद आने लगती है।

3- जिस बच्चे को बार-बार नजर लगती हो जिससे वह शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहता हो। उसके लिये अपामार्ग की जड़ लें आयें फिर उसे काले कपड़े में पोटली की भाॅति रखकर ऊपर से काले धागे से बाॅध दें। इसके पश्चात 11 बार बच्चे के ऊपर से उल्टा उसारा करें। इसके पश्चात घर से कहीं दूर किसी चैराहे पर डाल दें। इस प्रयोग से आपके बच्चे का नजरदोष दूर हो जायेग और बच्चा शीघ्र ही स्वस्थ हो जायेग।

4- मिर्गी रोग से छुटकारा पाने के लिये सफेद अपामार्ग के बीजों को देशी घी में मिलाकर हवन करने से लाभ मिलता है।

5- श्वास रोगियों के लिये अपामार्ग की पत्तियों का प्रयोग किया जाता है। अपामार्ग की 10 पत्तियों को सुखाकर इसके पश्चात इनको चिलम द्वारा पीने से अत्यन्त लाभ मिलता है।

6- यदि किसी बालक को कफ जमने या खाॅसी की समस्या हो तो उसके लिये भी यह कारगर है। अपामार्ग की जड़ का चूर्ण लगभग आधा चम्मच उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर सुबह-शाम सेवन करने से काफी लाभ प्राप्त होता है।

7- अपामार्ग की जड़ को अभिमन्त्रित करके। हाथ में लेकर किसी भी वाहन के चारों ओर परिक्रमा करके उसके पश्चात उसी जड़ को वाहन के ड्राइवर के समक्ष रखने से उस वाहन से दुर्घटना नहीं होती है। और यदि होती भी है तो जन-हानि नहीं होगी।

8- शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिये इसकी जड़ को अभिमन्त्रित करके लाल धागे में दाहिनी भुजा में बाॅधना चाहिए।

Leave a Comment