ज्योतिष

लग्न के नवमांश द्वारा जानिए शरीर का गठन

Written by Bhakti Pravah

ज्योतिष् शास्त्र में लिखा है कि लग्न के नवमांश स्वामी से अथवा जो ग्रह सबसे बलवान हो, उससे जातक के शरीर की आकृति , गठन इत्यादि बातों का निर्णय किया जाता है।

सूर्य- सूर्य यदि लग्न का नवांशपति हो अर्थात सूर्य के नवमांश में जन्म होने से जातक मोटा-सोटा और चिपटा गठन का होता है।

चंद्र- चंद्र के नवमांश में जन्म होने से वा चन्द्र के बली रहने से जातक उन्नत-देह , सुन्दर नेत्र, कृष्ण वर्ण और कुछ कुछ घुंघराले बाल वाला होता है।

मंगल- मंगल के नवांश मे जन्म होने से किञ्चित नाटा , नेत्र पिंगल वर्ण और दृढ़ शरीर अर्थात मजबूत गठन का होता है।

बुध- बुध के नवांश मे जन्म होने से कद मध्यम, परन्तु देखने में छरहरा , आंख का कोना लाल और शरीर की नशें निकली हुई प्रतीत होती हैं।

गुरु- गुरु के नवांश में जन्म होने पर जातक की आंख कुछ पिंगल वर्ण , आवाज गम्भीर, छाती चौड़ी और ऊंची तथा मध्यम कद का होता है।

शुक्र- शुक के नवमांश में जन्म होने पर , भुजा लम्बी, मुख और गंड प्रदेश स्थूल, विलासप्रिय , चंचल और सुन्दर नेत्र और पार्श्ववर्ती स्थान अर्थात कंधे के नीचे का भाग स्थूल होता है।

शनि- शनि के नवमांश में जन्म होने पर आंख का निम्न भाग धंसा हुआ, शरीर दुबला , आकृति में लम्बा और नस तथा नख स्थूल होते हैं।कमर के नीचे चा भाग प्रायः कृश होता है।

1 Comment

Leave a Comment