(1) घर के आसपास पीपल का वृक्ष नहीं होना चाहिए क्योंकि पीपल पर प्रेतों का वास होता है।
(2) चमेली, गूलर, शीशम, मेहंदी, बबूल, कीकर आदि के वृक्षों पर भी प्रेतों का वास होता है। रात के अंधेरे में इन वृक्षों के नीचे नहीं जाना चाहिए और न ही खुशबुदार पौधों के पास जाना चाहिए।
(3) हाथ से छूटा हुआ या जमीन पर गिरा हुआ भोजन अथवा खाने की कोई भी वस्तु स्वयं ग्रहण न करें।
(4) अग्नि व जल का अपमान न करें। अग्नि तथा जल को कभी न लांघें।
(5) महिलाओं को माहवारी के दिनों में चौराहे के बीच रास्ते में नहीं जाना चाहिए, न हीं उन्हें चमेली जैसे खुशबूदार पेड़ों के पास जाना चाहिए।
(6) किसी निर्जन स्थान, जंगल आदि में मलमूत्र त्याग करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वहां कोई ऐसा वृक्ष तो नहीं है जिस पर प्रेत आदि निवास करते हैं अथवा उस स्थान पर कोई मजार, कब्र या कब्रिस्तान तो नहीं है।
Leave a Comment