वास्तु

बिना तोड़-फोड़ भी दूर हो सकता है वास्तु दोष

Written by Bhakti Pravah

छोटे-छोटे व आसान उपाय कर घर के वास्तु दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं-
1- यदि आपके घर की छत पर व्यर्थ का सामान पड़ा हो तो उसे वहां से हटा दें।
2- प्लास्टर आदि उखड़ गया हो तो उसकी तत्काल मरम्मत करवा दें।
3- यदि आपके किचन के सामने बाथरूम हो तो यह नकारात्मक ऊर्जा देगा। इस दोष से बचने के लिए बाथरूम तथा किचन के बीच में एक कपड़े का पर्दा या किसी अन्य प्रकार का पार्टीशन खड़ा कर सकते हैं ताकि रसोई से बाथरूम दिखाई न दे।
4- यदि घर के दरवाजे व खिड़कियां खुलने व बंद होने पर आवाज करते हैं तो उनकी आवश्यक मरम्मत करवाएं।
5- आग्नेय कोण में किचन न होने पर गैस चूल्हे को रसोई के आग्नेय कोण में रखकर दोष का निवारण कर सकते हैं और यह भी नहीं कर सकते तो आग्नेय कोण में एक जीरो वाट का बल्ब जलाकर भी इस दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है।
6- जब भी पानी पीएं, मुख उत्तर-पूर्व की ओर रखें।
7- जब भी सोएं दक्षिण-पश्चिम कोण में दक्षिण की ओर सिरहाना करके सोएं।
8- पूजा करते समय मुख उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम की ओर करके बैठें।
9- उन्नति के लिए शुभ चिह्न जैसे- लक्ष्मी, गणेश, कुबेर, स्वस्तिक, ऊं या अन्य कोई ईश जिसकी आप आराधना करते हो का मांगलिक चिह्न मेनगेट के ऊपर स्थापित करें।
10- दक्षिण-पश्चिम दिशा में अधिक दरवाजे व खिड़कियां हों तो उन्हें बंद करके उनकी संख्या कम कर दें।
11- यदि भूखंड (प्लॉट) चौकोर नहीं हो तो यह अवश्य देख लें कि लंबाई, चौड़ाई की दोगुनी से अधिक न हो। यदि लंबाई, चौड़ाई से दोगुनी हो तो अतिरिक्त भूभाग पर स्वतंत्र इकाई का निर्माण करवाया जा सकता है

Leave a Comment