अध्यात्म

नेऋत्य कोण में अगर पीपल का पेड़

Written by Bhakti Pravah

नेऋत्य कोण में अगर पीपल का पेड़ मकान से पर्याप्त दुरी पर है तो कोई दोष नही लगता ।
> नेऋत्य कोण में कोई भी बड़ा पेड़ दोष नही देता बल्कि शुभ ही होता है ।
> वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी पेड़ की छायाँ दो पहर [एक पहर मतलब तीन घंटा] से ज्यादा घर के उपर नही पड़ना चाहिए ।
> घर के आस पास कोई भी पेड़ अगर दोष पूर्ण है तो भी उसे काटना नही चाहिए /
> दोष पूर्ण पेड़ को काटने की बजाय उसका दोष निदान करना चाहिए ।
सनातन धर्म के अनुसार कुछ पेड़ आध्यात्मिक पेड़ होते हैं उसमे विभिन्न देवता निवास करते हैं ।
> सनातन धर्म के अनुसार प्रत्येक जातक को प्रति वर्ष पांच पेड़ लगाकर उसका समुचित देखभाल करना चाहिए ।
> भगवान कृष्ण ने पीपल के पेड़ के बारे में गीता में कहा है कि वृक्षों में मैं पीपल हूँ ।
> वैज्ञानिकों के अनुसार पीपल से उत्पन्न ऑक्सीजन बहुत शक्तिशाली और शाखाओं के निचे घनी होती है ।
> सूर्योदय से पूर्व पीपल के पेड़ के चारों ओर चक्कर लगाने से स्वस्थ को लाभ मिलता है ।
. सनातन धर्म के अनुसार प्रत्येक मन्दिर ,आश्रम या धर्मस्थल के आस पास पीपल का पेड़ लगाना चाहिए ।

Leave a Comment