ज्योतिष

नक्षत्रानुसार पाया फल जानना

Written by Bhakti Pravah

यदि किसी व्यक्ति का इन नक्षत्रों में जन्म होता है तो ये पाया जानना चाहिए
आर्द्रा, पुनर्वसु,पुष्य,आश्लेषा,मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा , स्वाती, इन दस नक्षत्रों के मध्य किसी व्यक्ति का जन्म हो तो चाँदी का पाया गोटा है।।

विशाखा,अनुराधा, ज्येष्ठा ,मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढा, श्रावण ,धनिष्ठा, शतभिषा, के मध्य जन्म हो तो ताँबे का पाया होता है।।

रेवती ,अश्विनी, भरणी,कृतिका, रोहणी, मृगशिरा, में जन्म हो तो सुवर्ण(सोना) का पाया होता है।।

पूर्वाभाद्रपद,उत्तराभाद्रपद में जन्म हो तो लोहे का पाया होता है।।।।

Leave a Comment