जैसा की हम सभी जानते है की सुख दे बाद दुःख और दुःख के बाद सुख की प्राप्ति होती है मगर कुछ कर्म ऐसे होते है जिनका रिश्ता इस जन्म से न हो कर पूर्व जन्म से होता है जिसका फल हम्हे इस जन्म में भोगना पड़ता है, इसलिए जहाँ तक हो सके अपने कर्मो को सही रखना चाहिए और सदेव जनहित के कार्य करने चाहिए
आज हम आपको बताइए कुछ ऐसे उपाय जिनसे आप अपने जीवन को उत्तम बना सकते है
- प्रतिदिन सुबह उठते ही अपने दोनों हाथों की हथेलियों को देखें . ऐसा करने से माता लक्ष्मी और विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है . .
- प्रतिदिन सुबह स्नान करने के पश्चात कमल गट्टे की माला से महालक्ष्मी मंत्र का जाप करें . .
- प्रतिदिन घर से बाहर निकलने से पहले पानी में केसर मिलाकर तिलक लगाएं . . जिस काम के लिए जा रहे हैं उसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी . .
- हमेशा शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं, ध्यान रखें शिवलिंग पर खंडित चावल बिल्कुल ना चढ़ाएं . .
- मंगलवार . शनिवार हनुमान जी के मंदिर जाकर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग जरूर डाले . .
- राहु-केतु का दोष शांत करने के लिए किसी गरीब व्यक्ति को रविवार को काला कंबल दान करें . .
- शनिवार रात में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर घर वापस लौट आएं . . ध्यान रखें ऐसा करने के बाद पीछे मुड़कर ना देखें . .
- कभी कभी किसी गरीब बच्चे को अनाज या मिठाई का दान करें . . अगर चाहें तो कपड़ों का दान भी कर सकते हैं . . इसे अपनी आदत में शुमार कर ले . .
Leave a Comment