ज्योतिष

गुरु अशुभ होने के लक्षण

Written by Bhakti Pravah

गुरु अशुभ होने पर सिर पर चोटी के स्थान के बाल उड़ जाते ह ।

गले में माला पहनने की आदत बन जाती ह ।

सोना खो जाता है या चोरी हो जाता है शिक्षा अधूरी रह जाती है या किसी कारण रुक जाती ह ।

अपयश मिले या व्यर्थ की अफवाओं का शिकार बने गुरु के सामान्य उपाय गुरुवार के व्रत रखे ।

माथे या पगड़ी पर केसर का तिलक लगाय

केसर खाय नाभि व् जीव् पर लगाय ।

हरी पूजन या हरिवंश पुराण का पाठ करे ।

पीपल पर जल चढ़ाय ।

बड़ के पेड़ पर दूध शहद और जल चढ़ाय और और गीली मिटटी का तिलक लगाय ।

दो स्वर्ण के टुकड़े ले एक टुकड़ा बहते पानी में बाहय और एक टुकड़ा हमेशा समभाल कर रखे स्वर्ण खो जाय तो दूसरा खरीद कर अपने पास रखे

दोबारा पानी में बहाने की जरुरत नही

पीले फूल वाले पौधे घर में लगाय और उनकी देखभाल करे ।

साधू अथवा ब्राह्मणो की सेवा करे और उनका आशीर्वाद ले ।

पुखराज अथवा सुनहला तर्जनी उंगली में धारण करे ।

चने की दाल बहते पानी में लगातार बाहय 43 दिन तक ।

Leave a Comment