छोटे छोटे उपाय

कुछ उपयोगी घरेलू नुस्खे

Written by Bhakti Pravah

☆जूते यदि पालिश से साफ नहीं हो रहे हों तो पेट्रोल लगाकर साफ कर लें। जूते चमक उठेंगे।
☆गंदे कपड़ों को उबले हुए आलू के पानी से साफ करें। कपड़े बिल्कुल साफ हो जायेंगे।
☆फिल्टर काफी बनाने के बाद बचे हुए मिश्रण से बाथरूम का फर्श धोएं। फर्श चमक उठेगा।
☆जल जाने पर जले जाने पर जले हुए स्थान पर केलामसलकर लगा लें। फफोले नहीं बनेंगे।
☆कपड़ों या बर्तनों से स्टीकर अथवा लेबल के निशान हटाने के लिये उसे सफेद स्पिरिट से साफ करें।
☆जिस स्थान से चीटियां ज्यादा निकलती हों,वहां हल्दी तथा बोरिक पाउडर मिलाकर छिड़क दें। चीटियां नहीं आएंगी।
☆मच्छर ज्यादा हो गए हों तो तवे या फ्राइंग पैन में थोड़ा सा काफी पाउडर डालकर भून दें और इसकाधुआं कमरे में कर दें।
☆सिल्की साड़ियों को डिटर्जेंट से धोने के बजाय इन्हें धोने के लिये शैम्पू का प्रयोग करें।
☆बालों में चमक लाने के लिये एक मग पानी में सिरका डालकर बालों में रगड़ें और कुछ देर बाद धोलें।बालों में चमक आ जाएगी।
☆कपड़े धोते समय पानी में थोड़ा सा नमक मिला दें।कपड़े आसानी से साफ हो जाएंगे और इनमें  चमक भीआ जाएगी।
☆खून रोकने का उपचार शरीर में अगर कहीं चोट लगजाएया कट जाए और डाक्टर तक पहुचने में  देर लगेतो तुरंत खून निकलने वाली जगह पर चुटकी भर चायपत्ती डालें फिर उस स्थान पर रुई रखें और जोर सेदबाए रखे चाय पत्ती में टेनिन होने के कारण खूनजमने लगता l

Leave a Comment